देहरादून। हिन्दुस्तान, फरवरी 5 -- लंढौरा में महापंचायत को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। मंगलवार को एसपी देहात ने मंगलौर में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को ब्रीफ करते हुए कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को महापंचायत के नाम पर जिले में प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति जबरदस्ती महापंचायत करने का प्रयास करेगा तो पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी। पुलिस की ओर से महापंचायत को लेकर क्षेत्र के अधिकांश नाको और रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जाएगी। मंगलौर और लंढौरा समेत पुलिस का 43 स्थानों पर कड़ा पहरा रहेगा। एसपी देहात ने कहा कि पुलिस किसी भी सूरत में भीड़ एकत्रित नहीं होने देगी। मंगलवार की शाम को मंगलौर के आरके फॉर्म में एसपी देहात और जनपद के सभी सीओ ने पुलिस को ब्रीफ किया। ब्रीफिंग में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा ...