रुडकी, अगस्त 12 -- सुप्रीम कोर्ट की ओर से लावारिस कुत्तों को शेल्टर हाउस में रखने के दिल्ली सरकार को निर्देश के बाद शहर में लावारिस कुत्तों से परेशान नागरिकों ने उत्तराखंड सरकार से भी राज्य में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करने की मांग की है। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक डॉ. प्रदीप त्यागी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर राज्य के सभी शहरों में लावारिस कुत्तों को पकड़कर शेल्टर हाउस में रखने की मांग की है। उन्होंने बताया कि लावारिस कुत्तों से राज्य की आम जनता बहुत परेशान है। रुड़की में भी प्रतिदिन डॉग बाइट के दर्जनों केस हो रहे हैं। दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली सरकार को लावारिस कुत्तों पर अंकुश लगाने, उनकी नसबंदी और टीकाकरण की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ-साथ निर्देश दिए हैं। उन्होंने उक्...