रुड़की, मई 24 -- रुड़की में पांच दिन पहले सालियर मंगलौर हाईवे के किनारे ई-रिक्शा चालक की हत्या के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई बैटरी भी बरामद की गई है। शुक्रवार को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। आरोपी दोनों युवकों ने फाइनेंस की किस्त चुकाने के लिए ई-रिक्शा की बैटरी चुरा रहे थे। ई-रिक्शा चालक ने जब इसका विरोध किया तो दोनों ने बेल्ट से गला दबाते हुए उसकी हत्या कर दी थी। बीती 18 मई को मिठवा पुत्र ईलम चंद निवासी ग्राम सुनहरा कोतवाली गंगनहर ने सूचना दी थी कि उनका 31 वर्षीय पुत्र मुन्ना जो ई-रिक्शा चालक दो दिन से लापता है। कुछ देर बाद मुन्ना का शव सालियर मंगलौर हाईवे के किनारे बरामद हुआ। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत...