रुडकी, जनवरी 23 -- रुड़की और देहात में पिछले कई दिनों से खिल रही चटख धूप के बाद शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। 20 जनवरी के बाद से बने सूखे के हालात और बढ़ते तापमान के बीच हुई इस बारिश ने एक बार फिर कड़ाके की ठंड की दस्तक दे दी है। सुबह से ही आसमान में छाए काले बादलों के बाद शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देर शाम तक रुक-रुक कर जारी रहा। शुक्रवार सुबह शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी ने दोपहर होते-होते तेज बारिश का रूप ले लिया। अचानक हुई इस बारिश के कारण रुड़की के मुख्य बाजारों-सिविल लाइन्स, बीटी गंज और मेन बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...