रुडकी, फरवरी 2 -- शहर और आसपास के क्षेत्र में रविवार को बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने मंदिरों और अपने घरों में सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही पतंग उड़ाने के शौकीन लोगों ने छतों पर साउंड लगाकर खूब पतंग बाजी की। बसंत पंचमी के पर्व पर सुबह से ही मंदिरों में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। लोगों ने मंदिरों के साथ साथ अपने घरों और प्रतिष्ठानों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही परंपरा अनुसार क्षेत्र के लोगों ने पतंगबाजी का लुफ्त भी उठाया। सुबह दिन चढ़ने के साथ ही आसमान में पतंगे भी लहरानी शुरू हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...