रुडकी, जुलाई 3 -- सिविल लाइन कोतवाली इंस्पेक्टर मणीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली कि डिफेंस कॉलोनी में एक पूर्व फौजी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने घटना स्थल पर परिजनों से पूछताछ की। मृतक की पहचान 46 वर्षीय कुलदीप पुत्र ओंमकार निवासी खेड़ी आशा देवबंद सहारनपुर यूपी हाल पता डिफेंस कॉलोनी रुड़की के रूप में हुई। इंस्पेक्टर ने बताया कि कुलदीप के आत्महत्या करने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है। इस संबंध में परिजनों से पूछताछ की जा रही है। बताया कि गोली जबड़े से सिर की ओर मारने के कारण अत्याधिक खून बह गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बेटी अपनी मां को लगातार चुप करा रही थी। कुलदीप के दो बेटे भी हैं। घटना स्थल पर काफी भीड़ जुटी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...