हरिद्वार, अगस्त 18 -- सालियर बाईपास के समीप पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया है। घायल बदमाश को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश हिस्ट्रीशीटर है। किशोर के अपहरण व दुष्कर्म मामले में बदमाश फरार चल रहा था। मुठभेड़ के बाद एसपी देहात मौके पर पहुंचे। गंग नहर कोतवाली पुलिस रविवार की देर रात सालियर बाईपास पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को एक बुलेट बाइक आई नजर आई पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने बाइक को रोकने का प्रयास किया। इस पर बाइक सवार ने रुकने के बजाय पुलिस पर ही फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें बदमाश को पांव पर गोली लग गई और वह बाइक समेत गिर गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ की जानकारी पाकर एसएसपी, एसपी देहात समेत तमाम पु...