रुडकी, सितम्बर 2 -- ईद-ए-मिलादुन्नबी की पुरनूर फिजाओं में इस साल भी अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी (रुड़की चैप्टर) जश्न-ए-खैरुल वरा का छठा सीजन रोशन करने जा रही है। रामपुर रोड स्थित उमर एन्क्लेव में 3 से 6 सितम्बर तक ऐसे कई प्रोग्राम होंगे। जिनमें इंसानी खिदमत भी है, रूहानी इबादत भी और महबूब-ए-खुदा की शान के तराने भी है। मंगलवार को संस्था ने कार्ड का विमोचन किया। अध्यक्ष कुंवर शाहिद ने बताया कि रबी-उल-अव्वल की 12 तारीख इस साल 5 सितम्बर-वह मुबारक दिन है। उन्होंने बताया कि रुड़की के इतिहास में पहली बार हुजूर मुहम्मद साहब के दाढ़ी मुबारक मुए मुबारक और हुजूर ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ की टोपी मुबारक की जियारत कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि छह तारीख की शाम पांच बजे से सात बजे तक कोई भी व्यक्ति जियारत कर सकता है। कार्यक्रम संयोजक अमजद ...