रुडकी, अक्टूबर 30 -- गुरुवार को शहरवासियों को भीषण जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ा। सुबह से ही रामपुर रोड से लेकर मेन बाजार तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। सपना पुलिया से नगर पालिका तक का सफर, जो सामान्य दिनों में कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाता है, गुरुवार को तय करने में आधे घंटे से अधिक का समय लग गया। चौपहिया वाहनों और ई-रिक्शाओं के कारण जाम की स्थिति इतनी विकट रही कि न दोपहिया वाहन निकल पा रहे थे, न ही पैदल चलने वालों के लिए रास्ता बचा था। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ यह जाम देर दोपहर तक बना रहा। स्थानीय दुकानदारों नफीस, विनोद कुमार, सुभाष और अंकुर ने बताया कि मेन बाजार में चौपहिया वाहनों और ई-रिक्शाओं की बेरोकटोक आवाजाही ही जाम की मुख्य वजह है। उनका कहना है कि दीपावली के दौरान जब इन वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था, तब बाजार म...