रुडकी, अगस्त 12 -- रुड़की के सैन्य क्षेत्र में मंगलवार तड़के दो जंगली हाथियों के घुसने से हड़कंप मच गया। दोनों हाथी सेना छावनी के गेट को तोड़ते हुए भीतर घुस गए। हाथियों के छावनी क्षेत्र में घुसने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी गई। पुलिस व वन विभाग की टीम सेना छावनी पहुंची। वन विभाग की टीम हाथियों पर नजर रखे है। उनके रेस्क्यू के लिए तैयारियां चल रही है। इसके लिए वन विभाग ने बाहर से रेस्क्यू टीम को बुलाया है। हाथी सेना छावनी के जंगल में घुसे है। वन विभाग की टीम उन पर नजर बनाए हुए है। हालांकि अभी तक हाथियों की ओर से कोई उत्पात किए जाने की जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...