रुडकी, जून 17 -- मंगलवार को दिनभर मौसम का मिजाज बदलता रहा। कभी आसमान पर बादल छा गए तो कभी धूप निकल आई। दोपहर बाद रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। मंगलवार को सुबह 10 बजे के बाद धूप निकल आई। दोपहर 3 बजे रिमझिम बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक बारिश होती रही। इसके बाद फिर धूप निकल आई। आईआईटी रुड़की की कृषि वेधशाला के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.5 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...