रुड़की, जुलाई 27 -- अलीगढ़ से जियारत करने के लिए रुड़की के पिरान कलियर आए दो भाईयों की बावनदर्रा में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। दो भाईयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने दोनों के शव को कुंड से बाहर निकाला। इसके बाद परिवार बिना किसी पुलिस कार्रवाई के दोनों के शव को लेकर अलीगढ़ के लिए रवाना हो गया। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने पीएम कराने से इंकार कर दिया था। रविवार को राव हजीरा डेल कोतवाली नगर अलीगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी 18 वर्षीय आरपीन व 19 वर्षीय दानिश अपनी मां नाजमा और तीसरे भाई इमरान के साथ पिरान कलियर दरगाह में जियारत करने के लिए आए थे। सुबह वह अपने मां और भाई के साथ धनौरी में रतमऊ नदी पर बावनदर्रा में नहाने के लिए आए। इस दौरान नहाते समय दोनों भाई पानी की गहराई अंदाजा नहीं लगा पाए और दोनों पानी के ...