रुडकी, दिसम्बर 4 -- रुड़की में गुरुवार को मौसम ठंडा रहा। दिन का अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री नीचे था। तापमान में आई इस गिरावट से क्षेत्र में सर्दी का असर स्पष्ट दिखने लगा है। सुबह और शाम की ठंड के कारण बाजारों और सड़कों पर लोगों की आवाजाही धीमी नजर आई। सूरज निकलने के बाद थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन लोग दिनभर गर्म कपड़ों में ही दिखे। स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से अधिक परेशानी हुई, जिसके चलते अधिकांश लोग टोपी, मफलर और गर्म कपड़ों का सहारा लेते दिखाई दिए। सुबह हल्की धुंध के कारण वाहन चालकों को अतिरिक्त सावधानी से ड्राइव करना पड़ा। डॉक्टरों का कहना है कि तापमान गिरने के साथ सर्दी-जुकाम और खांसी जैसी बीमारिय...