रुडकी, दिसम्बर 15 -- संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट की अध्यक्षता में सोमवार को नगर क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ करने, अतिक्रमण हटाने, प्लास्टिक बैग प्रतिबंध तथा वेंडिंग ज़ोन बनाने को लेकर बैठक हुई। बैठक में साफ-सफाई, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा प्रबंधन, नालियों की नियमित सफाई तथा बाजार क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने पर चर्चा की गई। बैठक में रुड़की में जल्द वेंडिंग जोन विकसित करने के निर्देश दिए गए। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि स्वच्छता अभियान को जनभागीदारी के साथ निरंतर चलाया जाए। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नियमों के अनुरूप सख्ती से की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...