रुडकी, अगस्त 28 -- शहर के कई इलाकों में अभी भी बारिश का पानी बाढ़ की तरह घरों के सामने गलियों और सड़कों पर भरा है। इस रुके हुए पानी से अब दुर्गंध आने लगी है। पानी का रंग भी काला हो चुका है। इससे जल जनित बीमारियों फैलने की आशंका बनी है। शहर में 23 अगस्त को तड़के मूसलाधार बारिश हुई थी। बारिश के कारण शहर के अधिकांश इलाकों में पानी भर गया था। छह दिन बाद भी अभी तमाम इलाकों में पानी भरा है। शहर के शिवपुरम, पनियाला रोड, गंगोत्री कुंज, प्रेमनगर, माहिग्रान, इस्लामनगर, सलेमपुर, सुनहरा, मोहनपुरा आदि समेत कई इलाकों में पानी भरा है। छह दिन से पानी भरा होने से अब इस पानी से दुर्गंध आ रही है। शिवपुरम निवासी मनोज कुमार, कृष्णानगर निवासी वेदपाल व गगन सक्सेना ने बताया कि उनकी गली व आसपास के क्षेत्र में पिछले छह दिन से पानी भरा है। पानी जमा होने की वजह से स...