रुडकी, नवम्बर 5 -- मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) हरिद्वार डॉ. आर.के. सिंह के निर्देश पर एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार शाम को स्वास्थ्य विभाग की टीम में देहरादून रोड चार निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया। अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी अनेक कमियां पाई गई हैं। जिनके आधार पर चारों अस्पतालों के संचालक चिकित्सकों को नोटिस जारी किया गया। अस्पताल के स्टाफ की डिटेल और जरूरी दस्तावेजों के साथ गुरुवार को सीएमओ कार्यालय हरिद्वार में तलब किया गया है। सीएमओ हरिद्वार डॉ. आरके सिंह ने बताया कि रुड़की के अलावा लक्सर और भगवानपुर में कई निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया गया। सभी में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी तमाम कमियां मिली हैं। उनकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है। सभी को नोटिस जारी कर दिया गया है। जुर्माने की का...