रुडकी, दिसम्बर 15 -- रुड़की रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने चेन पुलिंग के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि वह एक अफगान नागरिक है। उसका पासपोर्ट और वीजा समाप्त हो चुका है। वह चोरी छिपे भारत में रह रहा था। आरपीएफ ने पूछताछ के बाद अफगान नागरिक को गंगनहर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने अफगान नागरिक से गहन पूछताछ के बाद सोमवार को मुकदमा दर्ज आरोपी को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...