रुडकी, दिसम्बर 12 -- ग्रामीण खेलकूद एवं स्वास्थ्य संवर्धन योजना के तहत रुड़की विकासखंड में खेल प्रशिक्षक का रिक्त पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। खंड विकास अधिकारी सुमन कुटियाल दत्ताल ने बताया कि विकासखंड में पहले से तैनात खेल परीक्षक अन्य स्थानों पर भी कार्यरत था, जिस कारण उसे कुछ समय पहले पद से हटा दिया गया। अब इस पद पर दोबारा से नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य शासन के निर्देशों के अनुसार मिनी स्टेडियम, इंडोर हॉल, व्यायामशाला और खेल मैदानों के संचालन तथा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षक की नियुक्ति आवश्यक है। इस पद पर पीआरडी स्वयंसेवकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इनके न मिलने पर अन्य योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 20 दिसंबर तक आवेदन पंजीकृत डाक या स्वयं क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं पीआरडी क...