रुडकी, दिसम्बर 22 -- पिछले कई दिनों से घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से परेशान शहरवासियों को सोमवार को बड़ी राहत मिली। सुबह सूरज निकलते ही आसमान साफ नजर आया और चटक धूप खिल उठी। धूप निकलने के साथ ही वातावरण में गर्माहट महसूस की गई। जिससे लोगों के चेहरे खिल उठे। सबसे अधिक राहत स्कूली बच्चों को मिली। बीते दिनों कोहरे के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को ठिठुरन और दृश्यता की समस्या का सामना करना पड़ रहा था, वहीं सोमवार को धूप निकलने से बच्चों को ठंड से कुछ राहत मिली। अभिभावकों ने भी मौसम में हुए इस बदलाव को सुकून देने वाला बताया। धूप खिलने से वाहन चालकों ने भी राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...