रुड़की, अप्रैल 10 -- उत्तराखंड के रुड़की में गुरुवार को सुबह एनकाउंटर का मामला सामने आया है। यहां के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गंग नहर पटरी पर सोलानी पुल के पास गुरुवार की तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बदमाश मौका पाकर फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर जंगल में कांबिग की गई है। पुलिस ने बताया कि बदमाश रुड़की क्षेत्र में हुई लूट की घटना में शामिल है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश भी कर रही है। गुरुवार की तड़के सिविल लाइन्स पुलिस सोलानी पुल के निकट चेकिंग कर रही थी। पुलिस को एक स्कूटी पर दो संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब इनको रुकने का इशारा ...