देहरादून, दिसम्बर 11 -- रुड़की। बुधवार शाम गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मतल्लापुर में बाईक और स्कूटी की टक्कर के दौरान हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने दर्जनों युवकों के साथ विपक्षी के फैक्ट्री के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पीड़ित उद्योगपति राजीव सैनी ने गांव के ही एक युवक पर फायरिंग का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि दस से अधिक राउंड फायरिंग की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस को वहां से कारतूस के खोखे भी बरामद हुए हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...