रुडकी, नवम्बर 6 -- एक घर में बने बीड़ी-सिगरेट के गोदाम में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई। कमरे में सोया युवक आग की चपेट में आ गया। बेटे की चीख सुनकर बाहर की ओर सोए पिता की आंख खुली तो उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह आग नहीं बुझा पाए। पड़ोसियों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई, लेकिन तब तक युवक की पूरी तरह से जलकर मौत हो चुकी थी। आशंका जताई जा रही है कि फ्रीज में शॉट सर्किट होने से आग लगी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अंबर तालाब में रजनीश पुंडीर का मकान है। मकान में ही उनका बीडी-सिगरेट का गोदाम भी बना हुआ है। वह और उनका बड़ा बेटा कुणाल पुंडीर (24) यहीं पर रहते थे। वह पेशे से डिजाइनिंग इंजीनियर था। भगवानपुर के रायपुर में उसका ऑफिस था। रजनीश पुंडीर का दूसरा घर गोदाम से कुछ दूरी पर है। वहां पर उनकी पत्नी और छोटा बेटा ...