भगवानपुर, अप्रैल 27 -- उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में तीर अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन का सख्त ऐक्शन हुआ है। प्रशासन ने जरूरी कागजातों की जांच करने के बाद तीन अवैध मदरसों को सील कर दिया है। ] मदरसों की सील करने की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया था। उप जिलाधिकारी भगवानपुर ने पुलिस बल के साथ शनिवार को क्षेत्र के अवैध रूप से संचालित तीन मदरसों को सील कर दिया। इस कार्रवाई से अवैध मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन की ओर से अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने भगवानपुर उप जिला अधिकारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में मक्खनपुर गांव पहुंची। जहां टीम ने गांव के जामिया अरिफ उल एकेडमी मदरसा पहुंचकर उसके मान्यता संबंधी प्रपत्र की पड़ताल की। लेकिन ...