नैनीताल, अप्रैल 8 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट ने हरिद्वार जिले की रुड़की तहसील के ग्राम इमली खेड़ा में अवैध रूप से चलाई जा रही फ्लोर मिल को बंद करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की। न्यायाधीश न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने हरिद्वार के डीएम को फ्लोरमिल जल्द बंद करने और क्लोजर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने मिल मालिक को नोटिस जारी कर राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से जवाब पेश करने को कहा है। मामले के अनुसार, हरिद्वार निवासी राजपाल सैनी ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि हरिद्वार के तहसील रुड़की के इमली खेड़ा में उद्योग विभाग और राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की अनुमति बगैर फ्लोर मिल चलाई जा रही है। इसकी शिकायत जब याचिकाकर्ता समेत अन्य लोगों ने सीएम पोर्टल पर की तो, पोर्टल से शिकायत...