रुडकी, दिसम्बर 20 -- नगर निगम द्वारा शहर में लगातार 10 से 12 दिन तक चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान रुकते ही एक बार फिर अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। अभियान के दौरान कुछ समय के लिए राहत जरूर मिली, लेकिन कार्रवाई थमते ही सड़कों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर पहले की तरह कब्जे दोबारा नजर आने लगे हैं, जिससे शहरवासियों की परेशानी फिर बढ़ गई है। नगर निगम रुड़की ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कार्रवाई के साथ ही भारी मात्रा में सामान भी जब्त किया था। नगर निगम ने यह अभियान सिविल लाइंस बाजार, बीटी गंज बाजार, गणेशपुर, रेलवे स्टेशन रोड, डायट के समीप, रामनगर, वैशाला मंडपम रोड, रामपुर रोड व मलकपुर चुंगी समेत अन्य जगाहों पर चलाया था। अभियान के चलते शहर की सड़कें खुली नजर आने लगी थी। लेकिन निगम का अभियान थमते ही शहर में फिर से अतिक्रमण होन...