रुडकी, अक्टूबर 11 -- रुड़की में अब दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। एआरटीओ ने इस संबंध में निर्देश जारी किए है। वहीं एआरटीओ, एसपी देहात और यातायात पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जिसमें दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही पेट्रोल पंप पर हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं के बोर्ड भी लगाए गए। एआरटीओ कृष्ण राज पलड़िया शनिवार को टीम के साथ शहर के विभिन्न पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उनके साथ पुलिस और यातायात पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने पेट्रोल पंप आने वाले दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का महत्व बताया। साथ ही कहा कि जब भी घर से निकले तो अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाएं। देश में होने वाली अधिकांश दुर्घटनाओं में जिन दुपहिया वाहन चालकों की मौत होती है, उनमें ज्यादातर...