रुडकी, दिसम्बर 4 -- सपना टॉकिज पुलिया से रामपुर चुंगी के बीच में लगने वाला साप्ताहिक गुरु बाजार अब नहीं लगेगा। नगर निगम ने यहां साप्ताहिक बाजार लगने से संबंधित एनओसी को निरस्त कर दिया है। जाम लगने तथा एम्बुलेंस फंसने समेत अन्य समस्याओं को देखते हुए नगर निगम ने यह निर्णय लिया है। रुड़की में दो जगहों पर साप्ताहिक बाजार लगता है। बुधवार को नगर निगम चौक के पास गंगनहर पटरी किनारे सोलानी पार्क के पास तथा गुरुवार को सपना टॉकिज से रामपुर चुंगी के बीच। इन दोनों ही साप्ताहिक बाजार में ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। साप्ताहिक बाजार में सुबह से रात तक ग्राहकों की भीड़ रहती है। ग्राहकों को यहां किफायती दरों में अच्छा सामान मिल जाता हैं। इस बीच नगर निगम ने अचानक से गुरुवार साप्ताहिक बाजार की एनओसी निरस्त कर दी है। एन...