रुडकी, जुलाई 21 -- सोमवार को बारिश से गर्मी से राहत मिली है। अलसुबह से ही बारिश शुरू हो गई थी जो दोपहर तक जारी रही। बारिश की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस कम रहा। दोपहर दो बजे तक 33.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से बारिश के लिए जारी किया गया पूर्वानुमान सही साबित हुआ। आईआईटी रुड़की की कृषि वेधशाला के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सापेक्षिक आर्द्रता 98 प्रतिशत रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...