रुडकी, फरवरी 25 -- उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ रुड़की इकाई में लंबित चुनाव को करवाने के लिए उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन जनपद हरिद्वार ने समिति गठित कर दी है। साथ ही समिति को निर्देशित किया है कि रुड़की इकाई में निर्वाचन संबंधित कार्य जल्द से जल्द पूरे कराए। नारसन ब्लॉक में 28 फरवरी को चुनाव संपन्न होने हैं, लेकिन रुड़की इकाई में कार्यकाल पूर्ण होने के बाद भी अब तक चुनाव संपन्न नहीं हुए हैं। यहां कुछ शिक्षकों ने शिकायत की थी कि उन्हें संघ में सदस्य नहीं बनाया जा रहा हैं। इसको लेकर उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने रुड़की ब्लॉक की कार्यकारिणी को भंगकर चुनाव संपन्न करने के लिए दो सदस्य समिति का गठन किया है। संगठन के अध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि चुनाव संपन्न कराने के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिराहेड़ी के शि...