रुड़की, जनवरी 26 -- उत्तराखंड के रुड़की में रविवार को दो नेताओं के बीच हिंसक टकराव देखा गया। दोनों ही नेता पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे। रविवार को इस टकराव ने हिंसक रूप ले लिया। भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर आरोप है कि वह हथियार लेकर अपने समर्थकों के साथ खानपुर के विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंच गए और जमकर गोलीबारी की। पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को अरेस्ट कर लिया है। साथ ही विधायक उमेश कुमार को भी हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच हिंसक टकराव के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। रुड़की के एसएसपी ने दोनों नेताओं की पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करने के आदेश दिए हैं। पुलिस के ऐक्शन के दौरान ए...