रुडकी, दिसम्बर 4 -- ब्रह्मपुर बिजलीघर से जुड़े रुड़की फीडर पर गुरुवार को विभाग ने फ्यूज सेट लगाने का कार्य किया। तकनीकी सुधार के लिए सुबह निर्धारित समय पर सप्लाई बंद की गई, जिसके चलते करीब चार घंटे तक इलाके में बिजली गुल रही। लंबे समय तक कटौती रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी सरोज देवी, महिपाल सिंह, राजो देवी, किरण सिरोही, आयुषी आदि ने बताया कि अचानक बिजली गुल होने से घरों व दुकानों में कामकाज प्रभावित रहा। इस समय बच्चों की परीक्षाएं भी चल रही है। बिजली गुल रहने से छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई और छोटे व्यवसाय भी बाधित हुए। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा और ओवरलोड से बचाव के लिए किया गया है। बताया गया कि फ्यूज सेट लगने के बाद ओवरलोड की स्थिति में फ्यूज तुरंत उड़ जाएगा, जि...