रुडकी, मई 15 -- पुलिस ने गुरुवार को रुड़की कैंट क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। लालकुर्ती और सैपर बाजार में अभियान के दौरान पुलिस ने दुकानदारों और टेलरों का सत्यापन किया। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने निरीक्षण के दौरान उन दुकानों की गहनता से जांच की, जो सेना की वर्दी और अन्य सामान बेचते हैं। इन दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों से पुलिस ने पूछताछ की। सभी के पहचान पत्र भी चेक किए। पुलिस ने सेना की वर्दी सिलने वाले टेलरों का भी सत्यापन किया। पुलिस ने दुकानदारों से कहा कि कोई भी व्यक्ति सेना की वर्दी सिलवाने आता है तो उससे आईडी जरूर मांगे और एक रजिस्टर में रिकॉर्ड मेंटेन करें, ताकि कोई गलत व्यक्ति वर्दी न हासिल कर ले। अपील की कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति वर्दी आदि खरीदने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। कोतवाली प्रभारी ...