सुल्तानपुर, फरवरी 17 -- रुड़की के भोगपुर गांव में खेत की मेढ़ पर अपने खेतों में पेड़ लगाने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के उपर फायरिंग कर मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच के दौरान मौके से कारतूस के खाली खोखे बरामद किए है। भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के भोगपुर गांव में दो दिन पहले अजीत और जसराज के बीच में खेत की मेढ़ के पास पॉपुलर के पेड़ लगाने को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान भी दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई। लेकिन गांव वालों ने दोनों के बीच में समझौता करा दिया था। आरोप है कि शनिवार रात को अजीत पक्ष के 25-30 लोग गाड़ियों में सवार होकर जसराज के घर पहुंच गए और गाली गलौज कर उसे घर से बाहर निकलने की धमकी दी। इस दौरान आवाज सुनकर कुछ लोग घरों से बाहर निकले तो उन्हो...