मेरठ, अक्टूबर 15 -- कलियर से चोरी हुआ तीन माह के बच्चे को पुलिस ने 72 घंटे के भीतर मेरठ से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में बच्चा चोर गिरोह के चार महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बच्चा खरीदने वाला कारोबारी भी शामिल है। कोतवाली रुड़की में मंगलवार को पत्रकारों को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि कलियर में साबिर साहब की दरगाह में जियारत करने के लिए अमरोहा उत्तर प्रदेश के मोहल्ला कुरैशी निवासी जहीर अंसारी बुधवार को पत्नी शमा और तीन माह के बेटे अबुजर के साथ आया था। शुक्रवार रात को वह और उसकी पत्नी एक अस्थायी दुकान के अंदर सोये हुए थे। शनिवार तड़के जहीर चाय लेने के लिए समीप ही एक दुकान पर गया। इसी दौरान बेटे अबुजर को किसी ने चोरी कर लिया। बच्चा चोरी होने की जानकारी मिलते ही पुलिस बच्चे की तलाश मे...