रुडकी, जून 26 -- कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि रुड़की की बदहाली के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। कांग्रेस ने एसडीएम कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर अपना ज्ञापन चिपकाया। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन देने का कार्यक्रम पूर्व से था। एसडीम ने साढ़े 4 बजे का समय दिया गया था। जब एसडीएम पांच बजे तक कार्यालय नहीं पहुंचे तो नाराज होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा ज्ञापन को एसडीएम के नोटिस बोर्ड पर चिपका दिया गया। उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से रुड़की के कांग्रेसीजन चाहते थे कि रुड़की में अवैध अनैतिक कार्यों, स्मैक एवं अन्य नशे तथा जुए सट्टे क...