पीलीभीत, जुलाई 31 -- पूरनपुर। माधोटांडा स्थित गोमती उदगमथल से गोमती नदी की धारा के अविरल प्रवाह को लेकर आईआईटी रुड़की की टीम ने सर्वेक्षण किया। टीम ने नदी की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। डा. रवींद्र के नेतृत्व में मंगलवार को टीम गोमती उदगम स्थल पर पहुंची थी। नदी की लंबाई लगभग 960 किलोमीटर है और यह गंगा नदी की एक प्रमुख सहायक नदी है।नदी की अविरलता बनाए रखने के लिए स्थानीय लोग और पर्यावरणविद् लगातार प्रयास कर रहे हैं। गोमती नदी की धारा को अविरल बनाए रखने के लिए समय समय पर विशेषज्ञ भी आते है। अब रुडकी टीम ने यहां आकर अविरल धारा के लिए अवसरों को तलाशा है। टीम ने यहां आकर उदगम स्थल का जायजा लिया। स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई। लोगों से सुझाव भी लिए है ताकि धारा प्रवाह के लिए काम किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की...