रुडकी, अक्टूबर 8 -- सिविल अस्पताल में उपचार को आने वाली गर्भवती महिलाओं को गाइनोकोलॉजिस्ट के आने से राहत मिली है। अब सर्जरी के केस में गर्भवती महिलाओं को रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनका ऑपरेशन अस्पताल में ही हो सकेगा। सिविल अस्पताल रुड़की में तैनात गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ. लता लंबे अवकाश पर हैं। पिछले करीब एक माह से अस्पताल में सर्जरी नहीं हो पा रही थी। इससे कई बार प्रसव के समय हालत बिगड़ने पर महिलाओं को सिजेरियन के लिए जिला अस्पताल रेफर करना पड़ता था। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने बताया कि रुड़की अस्पताल के लिए शासन ने गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ. पारुल गुप्ता की तैनाती की है। दो दिन के भीतर वह ज्वाइन कर लेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...