रुडकी, अप्रैल 24 -- अगले कुछ दिनों तक रेल का सफर मुसीबत भरा होगा क्योंकि रेल मुख्यालय ने गोरखपुर के पास हो रहे नॉन इंटरलाकिंग कार्य के लिए 10 मई तक मेगा ब्लॉक दिया है। मेगा ब्लॉक में कुल 16 ट्रेनें अलग-अलग तारीख में निरस्त की गई हैं। इनमें 10 ट्रेनें लक्सर-रुड़की, लक्सर-हरिद्वार होकर जाने वाली भी हैं। पिछले काफी समय से रेल विभाग में अमृत भारत योजना के तहत बहुत सारे काम किए जा रहे हैं। इसमें स्टेशनों को चमकाने के साथ ही ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए रेलवे ट्रैक और सिग्नल सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है। हालांकि, इसकी वजह से ट्रेनों के आने जाने पर काफी असर पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...