रांची, जुलाई 18 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। श्री धर्मस्थला मंजूनाथेश्वर शिक्षण ट्रस्ट एवं केनारा बैंक द्वारा संचालित रुडसेट संस्थान सिल्ली में 30 दिवसीय दो पहिया वाहन मरम्मत प्रशिक्षण एक अगस्त से प्रारंभ होगा। संस्थान के जगदीश चंद्र महतो ने बताया कि 18 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवक एवं युवतियां संस्थान कार्यालय में संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण पूर्ण आवासीय एवं निशुल्क होगा। आवेदन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, महिला समूह कोड आदि कागजातों की छाया प्रति आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...