मुजफ्फर नगर, जून 20 -- रुड़कली तालिब अली गांव मे दो दिनों से हड़कंप मचा हुआ है। जन्म देने वाली मां मुस्कान द्वारा आशिक जुनैद संग मिलकर दो मासूम बच्चों के कत्ल करने की घटना ने प्रत्येक को झकझोर दिया है। पोस्ट मार्टम के बाद शुक्रवार की सुबह दोनों भाई बहन के शव को गमगीन माहौल मे सुपुर्दे खाक किया गया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुड़कली तालिब अली मे गुरुवार की दोपहर मौ. वसीम के चार वर्षीय पुत्र अरहान व 12 माह की बेटी अनाया की मौत संदिग्ध परिस्थितियों मे हो गयी थी।मासूम बच्चों की मौत से गांव मे जहां हड़कंप मच गया था वहीं माता मुस्कान द्वारा बच्चों की हत्या करने व प्रेम प्रसंग की चर्चाएं भी आम हो गयी थी। मौ. वसीम जो की वेल्डिंग मिस्त्री है। जो तीन दिन पूर्व कार्य करने चंढी गढ़ गया हुआ था।वसीम की गैर मौजूदगी मे मुस्कान द्वारा अपने दो बच्चों की जान चाय...