बागपत, जनवरी 8 -- बागपत। सिसाना गांव में गुरुवार को दिल्ली-सहारनपुर हाइवे 709बी पर क्रिकेट मैच ही नहीं हुआ बल्कि जमकर चौके-छक्के भी लगे। बच्चों ने हादसे के चलते हाईवे की एक साइड का ट्रेफिक डायवर्ट होने का पूरा फायदा उठाया। दरअसल देर रात कलेक्ट्रेट के पास हाइवे पर भूसे से भरी एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली डिवाइडर से टकराकर सडक के बीचोंबीच पलट गई। हादसे के बाद हाइवे पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। एनएचएआई के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हाइवे की एक साइड बंद करके रूट डायवर्ट कर दिया। इसी खाली हाइवे को देखकर बच्चों ने मौके का फायदा उठाया और वहां क्रिकेट मैच शुरू कर दिया। बच्चों ने सड़क के बीचों-बीच विकेट खडे करके जमकर क्रिकेट खेला। ग्रामीणों ने बताया कि इस हाइवे पर दिन-रात भारी ट्रैफिक रहता है, लेकिन हादसे और रूट डायवर्जन के कारण सड़क खाली रही। ...