शामली, जुलाई 11 -- कांवड़ यात्रा के मद्देनजर रुट डायवर्जन लागू होते ही बसों के किराये में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है। रुट डायवर्जन के चलते दूरी बढ़ने के साथ ही किराया भी बढ़ाया गया है। रूट बदलने से बसों को लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है, जिससे विभिन्न रूटों पर दूरी बढ़ गई है। इसका सीधा असर बस किराये पर पड़ा है। आज से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है, जो आगामी 24 जुलाई तक चलेगी। कांवड़ यात्रा को लेकर जिले में रूट डायवर्जन लागू होने के साथ ही रोडवेज बसों के किराए में भी इजाफा कर दिया गया है। अब शामली से मुजफ्फरनगर जाने वाली रोडवेज बसें वाया थानाभवन होकर जाएंगी। इस बदलाव के चलते किराया भी बढ़ा दिया गया है। पहले जहां मुजफ्फरनगर का किराया 78 रूपये था, अब यात्रियों को 93 रूपये चुकाने होंगे। इतना ही नहीं, प्रति किलोमीटर किराये में भी संशोधन किया गया है। नि...