हापुड़, नवम्बर 6 -- कार्तिक पूर्णिमा मेला संपन्न होने के बाद अभी लोकल एवं लंबे रुटों पर रोडवेज बसों का संचालन सुचारू रूप से चालू नहीं हो सका है। जिस कारण गुरूवार को बस स्टैंड एवं चौराहों पर बसों का इंतजार करते हुए यात्री दिखाई दिए। रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो में 130 बसें विभिन्न रुटों पर संचालित हैं। इनमें अधिकांश बसें कार्तिक पूर्णिमा मेले में लगाई गई। अब मेला संपन्न होने के बाद रोडवेज बसें वापस लौट आई हैं, लेकिन गुरूवार को रुटों पर बसों का संचालन सुचारू रूप से चालू नहीं हो पाया है। परिणामस्वरुप दिनभर बस स्टैंड एवं चौराहों पर बसों का इंतजार करते हुए यात्री दिखाई दिए। बसों में सफर करने के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ा। इंतजार के बाद उन्हें बसें मिल सकीं। एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि मेले से रोडवेज बसें वापस लौट आई हैं। आज शुक्रवार से सभी र...