मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। शास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र को ओझला पुल स्थित रामकृष्ण मिशन अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद छुट्टी मिल गई है। रविवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। वाराणसी से लौटने के बाद रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंडलीय अस्पताल के डाक्टरों की टीम उनके घर पहुंची। उन्हें आक्सीजन लगाया गया है। डाक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। लगभग बीस दिन पूर्व पं. छन्नूलाल मिश्र को माइनर अटैक आया था। हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में उनके चेस्ट में इंफेक्शन व खून की कमी पाई गई। वाराणसी में उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर उन्हें शुक्रवार को घर भेज दिया गया। वह अपनी बेटी नम्रता मिश्रा के साथ घर चले आए। यहां शनिवार को बेटी...