सुल्तानपुर, नवम्बर 22 -- कादीपुर, संवाददाता । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कादीपुर में करियर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शनिवार को विद्यालय परिसर में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपनी इच्छा एवं रुचि तथा क्षमता के अनुसार अपने शिक्षा के विषयों एवं करियर का चयन करना चाहिए। जिससे वह सदैव उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सके। विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बद्री प्रसाद सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं केवल एक रुचिगत व्यवस्था को ही तरजीह न दे। अपितु नित नए आयामों का चयन करें। अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर वर्मा ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को...