नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के इंदौर सब-जोनल ऑफिस ने 23 दिसंबर 2025 को इंदौर और मुंबई में कई स्थानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई रुचि ग्रुप से जुड़े बड़े बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की जांच से संबंधित है। ईडी ने सीबीआई, भोपाल द्वारा दर्ज कई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी। इन एफआईआर में रुचि ग्रुप की प्रमुख कंपनियों, रुचि ग्लोबल लिमिटेड (अब एग्रोट्रेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड), रुचि एक्रोनी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (अब स्टीलटेक रिसोर्सेज लिमिटेड) और आरएसएएल स्टील प्राइवेट लिमिटेड (अब एलजीबी स्टील प्राइवेट लिमिटेड), को नामजद किया गया है। ये कंपनियां स्वर्गीय कैलाश चंद्र शाहरा और उमेश शाहरा द्वारा प्रमोटेड थीं। जांच में सामने आया कि इन कंपनियों ने फंड डायवर्जन, हेराफेरी और अकाउंटिंग फ्रॉड के जरिए कई बैं...