मुरादाबाद, जुलाई 21 -- हरिमंगल महाविद्यालय में एक दिवसीय करियर काउंसलिंग एवं मोटिवेशनल कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को बदलते करियर परिदृश्य में उपयुक्त मार्गदर्शन प्रदान करना तथा उन्हें रोजगारपरक शिक्षा के प्रति जागरूक करना था। कार्यशाला में सहायक निदेशक सेवायोजन रतनेश चंद्रा ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों को उनकी रुचि, कौशल और योग्यता के आधार पर सही पाठ्यक्रम चयन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि कैसे आज के प्रतिस्पर्धी युग में विद्यार्थियों को पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी एवं व्यावसायिक दक्षताओं की भी आवश्यकता है। उन्होंने मोटिवेशनल टॉक के माध्यम से छात्रों में आत्मविश्वास जगाया और उन्हें स्व-निर्भर बनने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्...