अमरोहा, नवम्बर 24 -- उझारी। कस्बे के आंबेडकर राजकीय इंटर कॉलेज में सोमवार को करियर मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सुतावली डॉ. जितेंद्र कुमार ने शुभारंभ किया। स्वास्थ्य विभाग से डॉ. राशिद अली, प्रधानाचार्य कस्तूरबा गांधी विद्यालय सीमा, उप प्रधानाचार्य शिव नरेश, कौशल्या देवी बलवंत सिंह इंटर कॉलेज उझारी व बेसिक शिक्षा विभाग से अशफाक हुसैन तथा वार्ड सभासद बिट्टन आदि ने अपने-अपने विभाग से संबंधित जानकारी छात्रों को देते हुए रुचि के अनुसार कैरियर चुनने को प्रेरित किया। प्रधानाचार्या मधु रानी ने छात्रों को पंख पोर्टल की जानकारी दी। इस दौरान पविंदर कुमार, राजकुमार, पुष्पेंद्र कुमार, वरुण त्यागी आदि स्टाफ मौजूद रहा। संचालन राजकुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...