गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम जिले की होनहार साइक्लिस्ट रुचिका सिंह ने अमेरिका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच कांस्य पदक जीतकर न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता 27 जून से सात जुलाई 2025 तक अमेरिका के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई थी, जिसमें दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ियों ने भाग लिया। रुचिका ने प्रतियोगिता के पांचों पदक व्यक्तिगत स्पर्धाओं में जीते। उन्होंने सर्किट रेस (50 किलोमीटर), टाइम ट्रायल (22 किलोमीटर), स्प्रिंट (400 गुणा 3 मीटर), हिल क्लाइंब (4 किलोमीटर) और रोड रेस (50 किलोमीटर) जैसी चुनौतीपूर्ण स्पर्धाओं में कांस्य पदक हासिल किए। इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर मुख्यमंत्री श्री नायाब सैनी ने रुचिका को बधाई और शुभकामनाएं दी l मुख्यमंत्री ने रुचिका को ...