नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 5 -- दिल्ली के लाजपत नगर में मां-बेटे की हत्या के आरोपी नौकर मुकेश पासवान को पुलिस मुगलसराय से लेकर दिल्ली आ गई है। आरोपी ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी ने बताया कि वह रुचिका की हत्या करने के लिए सीढ़ियों पर बैठकर उसके घर लौटने का डेढ़ घंटे तक इंतजार कर रहा था। इसके लिए उसने चाकू भी खरीद लिया था। दरअसल, दो दिन पहले रुचिका ने फोन पर मुकेश को अगले दिन से काम पर नहीं आने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी थी। इसे लेकर मुकेश रुचिका से गुस्सा था। इतना ही नहीं, आरोपी हत्या के लिए करीब 6:30 बजे ही रुचिका के घर पहुंच गया था। रुचिका घर पर नहीं थी, तो आरोपी ने करीब डेढ़ घंटे तक घर की सीढ़ियों पर बैठकर इंतजार करता रहा। उसने दो दिन पहले ही चाकू खरीद लिया था। गेट पर ही काट दिया था गला : आरोपी मुकेश ने बता...